Mainpuri By-Election: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की ओर से उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने चुनाव में अपनी जीत का दावा किया.  मैनपुरी के कुस्मरा कस्बे (Kusmara Town) में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची डिंपल यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें यहां भारी जन समर्थन मिल रहा है.


पिछले 6 वर्षों में यहां दो पैसे का काम नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की वजह से मिल रहा है. डिंपल ने कहा कि नेताजी ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित होकर काम किया, जिसकी वजह से उन्हें भी इस क्षेत्र में सम्मान मिल रहा है. बीजेपी की जीत का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में इस क्षेत्र में दो पैसे का भी काम नहीं हुआ है, कई नई सड़कें नहीं बनी हैं, जनता यह सब देख रही है.



धरा का धरा रह जाएगा बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट
मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी द्वारा बूथ मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का और पूरे क्षेत्र का हमें समर्थन मिल रहा है, मुझे लगता है कि इस बार बीजेपी का सारा बूथ मैनेजमेंट धरा का धरा रह जाएगा.


5 दिसंबर को होगा चुनाव
गौरतलब है मैनपुरी लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उतारा है. मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई ये सीट समाजवादी पार्टी का अजेय दुर्ग रहा है. इस सीट से मुलायम सिंह यादव ने 1996 में पहला चुनाव लड़ा था. उसके बाद सपा को इस सीट से कभी कोई भी हरा नहीं पाया है.  मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: 'चुनाव के समय घर बैठकर क्या करेंगे', अखिलेश का इस सीट से अगला लोकसभा इलेक्शन लड़ने का इशारा