UP Bypoll Result 2022: रामपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि ये बड़ी जीत है. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा कि रामपुर की जीत इस बात प्रतीक है कि जनता का जुड़ाव अब हमारे साथ हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी हार के बहाने ढूंढ़ रही है और इसलिए आधारहिन आरोप लगा रही है. उन्होंने साथ में कहा कि रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर बीजेपी का कब्जा है. 


बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने किया बड़ा दावा


बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मुझे लगता है कि जितना अच्छा चुनाव रामपुर में हुआ उतना कहीं नहीं हुआ.' ये पूछे जाने पर कि आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कमल खिलाया है, क्या मानते हैं कि आजम खान का किला अब ध्वस्त हो चुका है, इसपर उन्होंने कहा, 'किला कहां बचा? इससे पहले लोकसभा का चुनाव हुआ हम जीते, अब उपचुनाव में भी हम जीते. अब पांच में से तीन विधायक हमारे हो चुके हैं. मैं ये कह सकता हूं कि अब नगरपालिका का चुनाव भी हम जीतेंगे.' उन्होंने कहा कि रामपुर में आजम खान ने कभी जनता के लिए काम नहीं किया इसलिए जनता उनका साथ छोड़ रही है और हमारे साथ आ रही है.


रामपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत


रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxsena) ने बड़ी जीत हासिल की है. आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम राजा (Asim Raja) को लगभग 34 हजार मतों से हरा दिया है. इसके जीत के साथ ही आकाश सक्सेना ने एक इतिहास भी रच दिया है. आजादी के बाद ये पहली बार है जब रामपुर की सीट पर बीजेपी का कमल खिला है. इससे पहले कभी यहां बीजेपी को जीत नसीब नहीं हुई थी. 


आजम खान का गढ़ कहा जाता था रामपुर


रामपुर को सपा कद्दावर नेता आजम खान का गढ़ कहा जाता था. यहां पर पिछले 45 सालों से आजम खान या उनके परिवार का ही कब्जा रहा था लेकिन इस बार आकाश सक्सेना ने आजम के इस अभेद्य किले को भेद दिया और सपा के गढ़ में कमल खिलाकर बीजेपी का परचम लहरा दिया. आजम खान के करीबी आसिम राजा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते है आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम का चैप्टर खत्म हो गया है. रामपुर में अब कारोबार, रोजगार और उद्योगों की बात होगी.