Exclusive: वक्फ बिल पर JPC कब देगी रिपोर्ट? चेयरमैन जगदंबिका पाल ने दी बड़ी जानकारी
Exclusive: वक्फ संशोधन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और यूपी के डुमरियागंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने अहम जानकारी दी है.
Waqf Amendment Bill: संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल 2024 पर गठित प्रवर समिति की बैठक कल होगी. इससे पहले समिति अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान समिति अध्यक्ष पाल ने बताया कि रिपोर्ट संसद को कब सौंपी जाएगी. इसके अलावा वह वक्फ बिल के समर्थन में भी दिखे.
डुमरियागंज से बीजेपी सांसद ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का फायदा पासामांदा, मुस्लिम बच्चों और महिलाओं को मिलेगा. जेपीसी चेयरमैन ने कहा कि वक्फ की प्रॉपर्टी को खुर्द बुर्द करने की शिकायतें आ रही थीं. सरकार चाहती है कि बिल देश और अल्पसंख्यकों के हित में हो.
UP में BSP, सपा, ASP ने आरक्षण पर सुप्रीम फैसले के खिलाफ फूंका बिगुल, दिखा भारत बंद का असर
विपक्ष के आरोपों पर भी बोले जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल
विपक्ष के आरोपों के संदर्भ में पाल ने कहा कि किसी भी सरकार में लैंड का कस्टोडियन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ही होता है. यह कलेक्टर की जिम्मेदारी होती है. कलेक्टर क्या किसी पार्टी का व्यक्ति है? कलेक्टर को देने का मतलब है कि मामला पादर्शी होगा. पाल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले हफ्ते में समिति अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी.
बीते दिनों पाल ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक मुस्लिम संगठन की बैठक में हिस्सा लिया था. पाल ने इस संदर्भ में अपने सोशल मीडिया पेज फेसबुक पर इसकी जानकारी भी दी थी. पाल ने लिखा था- इस्लाम जिमखाना में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - हजरत सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ उर्फ मोईन मियां के साथ बैठक में वक्फ बोर्ड में सुधार से जुड़े विधेयक को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
बता दें वक्फ संशोधन विधेयक 2024 प्रवर समिति में कुल 31 सदस्य हैं. जिसमें से 5 सदस्य यूपी से हैं. इसमें बीजेपी के 3 और सपा और कांग्रेस के 2 एमपी हैं.