Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं और अब 4 जून को मतगणना का इंतजार है. इससे पहले एबीपी सीवोटर सर्वे में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में अगड़ी जातियों ने भारतीय जनता पार्टी को चौंका दिया है. चुनाव के शुरुआती चरण से ही जिन जातियों के नाराज होने की बात कही जा रही थी उन्होंने बीजेपी की झोली वोट से भर दी.


सर्वे में दावा किया गया है कि 72 फीसदी ठाकुरों ने एनडीए, 23 ने इंडिया, 4 ने बसपा और 1 फीसदी ने अन्य को मतदान किया है.  वहीं 75 फीसदी ब्राह्मणों ने एनडीए, 20 फीसदी इंडिया, 4 फीसदी बसपा और 1 फीसदी ने अन्य तो वोट किया है. 


इंडिया गठबंधन को 70 प्रतिशत यादव वोट 


वहीं यूपी में अगर जातिवार वोट की बात करें तो एनडीए को यादव वोट 18 प्रतिशत, जाट वोट 59 प्रतिशत, जाटव वोट 26 प्रतिशत, ठाकुर वोट 72 प्रतिशत, ब्राह्मण वोट 75 प्रतिशत और कुर्मी वोट 44 प्रतिशत मिला है. वहीं यूपी में इंडिया गठबंधन को यादव वोट 70 प्रतिशत, जाट वोट 29 प्रतिशत, जाटव वोट 19 प्रतिशत, ठाकुर वोट 23 प्रतिशत, ब्राह्मण वोट 20 प्रतिशत और कुर्मी वोट 41 प्रतिशत मिला है.


एनडीए को 67 प्रतिशत मिला सवर्ण वोट


इसके साथ ही राज्य में सवर्ण वोट एनडीए को 67 प्रतिशत मिला है और इंडिया गठबंधन को 22 प्रतिशत मिला है. वहीं यूपी का एसटी वोट 36 प्रतिशत एनडीए के साथ रहा तो इंडिया गठबंधन के साथ 38 प्रतिशत रहा. वहीं बसपा को 20 प्रतिशत एसटी वोट मिलने का सर्वे में दावा किया गया है. 


एनडीए के साथ 45 प्रतिशत ओबीसी वोट


वहीं इस सर्वे में दावा किया गया है कि राज्य का 45 प्रतिशत ओबीसी वोट एनडीए के साथ है और 41 प्रतिशत इंडिया गठबंधन के साथ रहा है. इसके साथ ही 10 प्रतिशत ओबीसी वोट बसपा के साथ भी जाने का दावा किया गया है. राज्य में इंडिया गठबंधन को 42 प्रतिशत महिलाओं का वोट मिलने का दावा किया गया है और इंडिया गठबंधन को 35 प्रतिशत महिलाओं का वोट मिलने की बात कही गई है.


रिजल्ट से पहले मायावती के लिए अच्छी खबर, बसपा का गेम नहीं बिगाड़ पाए NDA और INDIA