Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में नई सियासी पार्टी का गठन हुआ है. राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी को यूकेडी से निष्कासित नेताओं ने खड़ा किया है. संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी छात्रसंघ और निकाय चुनाव में उतरेगी. उन्होंने नई पार्टी के गठन का कारण बताते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखना है. शिव प्रसाद सेमवाल ने एलान किया कि राष्ट्रीय रीजनल पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा के रण में उतरेगी. उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर पार्टी का प्रत्याशी खड़ा दिखाई देगा. बता दें कि कुछ दिन पहले यूकेडी से इस्तीफा देकर शिवप्रसाद मवाल ने घोषणा जल्दी नई पार्टी बनाने का एलान किया था.


उत्तराखंड में नए राजनीतिक दल का हुआ गठन


उत्तराखंड लोक क्रांति दल और यूकेडी के असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नई पार्टी का दामन थामा. संयोजक शिव प्रसाद सेमवार ने बताया कि पार्टी की रणनीति प्रथम चरण में नगर निकाय का चुनाव लड़ने की है. नगर निकाय चुनाव के बाद विभिन्न विश्वविद्यालय में छात्रसंघ उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रीजनल पार्टी का टिकट दिया जाएगा. संगठन से जुड़े नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड में प्रत्येक क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद नए राजनीतिक दल का नामकरण किया गया है.


नगर निकाय और लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा


राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्राथमिकताओं में त्रिस्तरीय पंचायत, नगर निकाय और लोकसभा चुनाव रहेंगे. संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि बहुत दिनों से राजनीतिक पार्टी बनाने का मन में विचार आ रहा था. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ आने का आह्वान किया. सेमवाल ने धामी सरकार पर प्रदेश की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पार्टी जनहित की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगी. सड़कों पर आंदोलन के जरिए जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. 


9/11 Attack Anniversery: अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की 22वीं बरसी आज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि