प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शासन के निर्देशानुसार कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल में 20 बेड का आक्सीजन सपोर्टेड ICU व 20 बेड का SCU बनाया जाएगा. जिसके क्रम में अभी 12 बेडों का ऑक्सीजन स्पोर्टिंग वार्ड बनाया जा रहा है.  


जिला अस्पताल में तैयारी पूरी


मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में आक्सीजन का भरपूर स्टॉक है और पुरुष व महिला अस्पताल मिलाकर 7 विशेषज्ञ डॉक्टर हैं. इसलिए कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने व बेहतर सुविधाएं देने के लिए जिला अस्पताल पूरी तरह तैयार है. प्रतापगढ़ में फिलहाल अभी तक न तो कोरोना से संक्रमित बच्चा आया है और न ही अभी कोई ब्लैक फंगस का कोई केस आया है. 


सीएम का बड़ा बयान


गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कहा कि, न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिये हर जिले में बूथ का गठन किया जाएगा. इसके अलावा अभिभावक स्पेशल बूथ भी गठित किया जाएगा. आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि तीसरी लहर की आशंका के चलते वे बच्चे जिनकी उम्र 12 साल से कम है उनके अभिभावकों को वैक्सीनेशन में प्रथामिकता दी जाएगा.


ये भी पढ़ें.


राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद, किसानों से बोले- 'स्थायी निर्माण कर लो'