मथुरा. मथुरा में छात्रवृत्ति फर्जी तरीके से बांटे जाने का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. जिले के अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया है. मथुरा के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने संबंधित कॉलेज से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है.


जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत गुप्ता ने कहा कि दो वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले गिरराज महाराज कॉलेज के एक छात्र ने छात्रवृत्ति के लिए प्रथम वर्ष में और द्वितीय वर्ष में आवेदन किया है. उन्होंने कहा, "संबंधित कॉलेज को इस प्रक्रिया में उसकी भूमिका के बारे में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है." अधिकारी ने कहा कि जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.


क्या है मामला
दरअसल, यह पता चला है कि कॉलेज के एक छात्र ने छात्रवृत्ति के लिए दो साल में दो बार आवेदन किया है. हाथरस निवासी गिरराज महाराज मथुरा कॉलेज में बीएड का छात्र है. छात्र ने एक साथ बीएड के फर्स्ट और सेकंड ईयर की छात्रवृत्ति देने का अनुरोध किया था. छात्र के प्रार्थना पत्र में उसका नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि समेत सभी जानकारी एक जैसी है.


ये भी पढ़ें:



यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को होगी वोटिंग, यहां जानें- चुनाव का पूरा कार्यक्रम


बदायूं मामला: सीएम योगी ने ADG से मांगी रिपोर्ट, कहा- जांच में अगर एसटीएफ लगाना पड़े तो लगाएं