कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात हुए एक विस्फोट ने सबकी नींद उड़ा दी. ये धमाका बाबूपुरवा इलाके के बगाही भट्ठे में एक कूड़े के ढेर में हुआ है. धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे वहां खड़ी कई गाड़ियों के शीशे फूट गए. धमाके की खबर के बाद आला अधिकारी मौके पर हैं. बम निरोधक दस्ते ने भी इलाके में जांच की.


सूअर ने चबाया विस्फोटक
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) दीपक भूकर ने बताया कि बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के बगही इलाके में कूड़े के ढेर में विस्फोट हो गया. इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, लेकिन वहां मौजूद एक सूअर का मुंह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि सूअर ने वह विस्फोटक पदार्थ चबा लिया था जिसकी वजह से उसमें विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा कि मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है.  यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सूअर ने दरअसल कौन सी चीज खाई थी.





धमाका क्यों और कैसे हुआ इसकी तफ्तीश भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



दिल्ली दंगों पर आधारित किताब ‘Delhi Riots 2020: द अनटोल्ड स्टोरी' बाजार में आने से पहले ही वापस


नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश में चीनी नागरिक गिरफ्तार, भेजा गया जेल