आगरा: रास्ते में हुआ धमाका, शॉर्ट सर्किट की आशंका, Video आया सामने, आवाज से सहमे लोग
UP News: आगरा के आवास विकास के सेक्टर 4 में अचानक से जमीन के नीचे से धमाका होने से लोग सहम गए. जिस जगह धमाका हुआ, वहां बिजली का बॉक्स भी लगा हुआ था.
![आगरा: रास्ते में हुआ धमाका, शॉर्ट सर्किट की आशंका, Video आया सामने, आवाज से सहमे लोग Explosion due to short circuit in torrent power line in Agra scared people ann आगरा: रास्ते में हुआ धमाका, शॉर्ट सर्किट की आशंका, Video आया सामने, आवाज से सहमे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/cf35713eb7d683708a57464d768984a11723354709697898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agra News: आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 4 में अचानक रास्ते में धमाका हो गया. रास्ते में जमीन के नीचे से धमाका हुआ और धुआं उठने लगा. जिसके बाद क्षेत्रीय लोग सहम गए. कोई कुछ समझ नही पा रहा था कि आखिर ये धमाका हुआ कैसे है. जहां धमाका हुआ वहा बिजली का बॉक्स भी लगा हुआ था. इस बॉक्स से बिजली के कनेक्शन दिए जाते है.
दरअसल, मामला आवास विकास के सेक्टर 4 का है जहां अचानक से एक धमाका हुआ और धुआं उठने लगा, स्थानीय लोग समझ नहीं पा रहे है कि आखिर धमाका हुआ कैसे. बरसात का मौसम है और जमीन इस समय गीली है. जमीन के नीचे से होकर टोरेंट पावर यानी की बिजली लाइन जा रही है. अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन बिछी हुई है जिससे घरों में बिजली के कनेक्शन चल रहे है. टोरेंट पावर आगरा शहर में बिजली की सप्लाई करती है. बरसात के मौसम में अंडर ग्राउंड लाइन में कई प्रकार की परेशानी सामने आई है. बरसात के कारण जमीन गीली है और शायद यही कारण है बिजली की अंडर ग्राउंड लाइन में धमाका हुआ.
धमाके से सहमें लोग
शॉर्ट सर्किट की वजह से लाइन में धमाके का अनुमान लगाया जा रहा है जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो नजर आ रहा है कि सड़क पर रास्ते में अचानक से धमाका होता है. टोरेंट की लाइन में हुए धमाके से लोग सहम गए. जिस वक्त टोरेंट की लाइन में शोर्ट सर्किट से हुए धमाके के बाद दर्जनों घरों की लाइट चली है हालांकि कुछ समय के बाद सब कुछ ठीक हो गया और लाइट आ गई. टोरेंट द्वारा लाइन को ठीक किया गया. बताया जा रहा है कि अंडर ग्राउंड लाइन में बरसात के कारण शोर्ट सर्किट हुआ जिसके बाद धमाका सुनाई दिया गया.
घटना आवास विकास के सेक्टर 4 की है जहां तेज धमाके की आवाज के साथ घरों की लाइट चली गई जिससे सहम गए. घटना 8 अगस्त की है और जिस जगह धमाका हुआ. वहां बिजली का बॉक्स भी लगा हुआ था. सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि जब लाइन में धमाका हुआ तो रास्ते में कुछ दूर पर एक व्यक्ति आता हुआ नजर आ रहा है और जब धमाका हुआ तो वह व्यक्ति भी डर गया. घटना जहा हुई वही पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई जिसका वीडियो सामने आया है.
ये भी पढ़ें: मेरठ: दबंगों ने खींचा दुपट्टा, सड़क पर गिरी छात्रा, विरोध करने पर भाई को पीटा, FIR दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)