मोटरसाइकिल में विस्फोटक मिलने से मची खलबली, पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
रायबरेली के एक गांव में लावारिस खड़ी बाइस से विस्फोटक मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
रायबरेली, एबीपी गंगा। शिवगढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव में खड़ी लावारिस बाइक में सुतली बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने छानबीन के बाद विस्फोटक और बाइक दोनों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस बाइक के मालिक की तलाश शुरू कर दी है। बम किसने और क्यों रखा पुलिस इस बात की भी जांच में जुट गई है।
बता दें कि कि यह सनसनीखेज मामला सूरजपुर गांव का है। गांव में एक लावारिस बाइक काफी समय से खड़ी थी। लंबा समय बीतने के बाद भी जब कोई उसे लेने नहीं आया तो ग्रामीणों को मामला संदिग्ध लगा। लोगों ने डायल-112 और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर बाइक की तलाशी ली। इसमें बाइक की डिग्गी में रखे बैग के अंदर सुतली बम मिले।
बम मिलने की खबर गांव में फैलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस बाइक मालिक का पता लगाने में जुट गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार विद्यार्थी का कहना है कि बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।