Varanasi News: बीते दो-तीन दिनों से वाराणसी से राजधानी व अन्य प्रमुख शहरों के लिए जाने वाली लगभग 8 से 10 ट्रेनें घंटों लेट बताई जा रही हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के रूट डायवर्जन और स्टेशनों पर चल रहे ऑपरेशनल कार्य की वजह से यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले से ही लेट बताई जा रही हैं.


श्रमजीवी से लेकर विभूति दून सभी ट्रेनें लेट


वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इस दौरान ट्रेनों का आवागमन भी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से निर्धारित समय के लिए बंद रहा. वहीं बीते 2 से 3 दिनों से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा दून एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, गोंडीया बरौनी एक्सप्रेस, घंटो लेट बताई जा रही है.


फिलहाल ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर नवरात्र के समय यात्री अपने घरों के लिए और तीर्थ स्थलों के लिए भी निकल रहे हैं, ऐसे में ट्रेन लेट होने की वजह से वह स्टेशन पर  काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं.


जल्द दूर होगी ट्रेन लेट होने की शिकायत


वहीं इस मामले को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि ट्रेन लेट होने की सूचना जरूर आ रही है लेकिन ज्यादातर ट्रेनें कैंट रेलवे स्टेशन से पूर्व में ही लेट हैं. इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. नए सिस्टम को सेटअप किया जा रहा है, जिसकी वजह से दो-तीन दिनों के लिए कुछ ट्रेनों के लिए ऐसी शिकायती आ रही है और इसे बहुत जल्द दूर कर लिया जाएगा. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी ट्रेनें दो-तीन दिनों के बाद से अपने निर्धारित समय से ही चलेंगी.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: दशहरा और दिवाली पर यूपी के लोगों को मिलेगा ये खास तोहफा, सीएम ने दिए निर्देश