हरिद्वार, एबीपी गंगा। कनखल के एक सर्राफा व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल कर रंगदारी की मांग की गई है। रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर के आधार पर रंगदारी मांगने वाले की तलाश की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक विष्णु गार्डन कनखल निवासी प्रदीप कुमार शर्मा का सर्राफा का कारोबार है। कनखल में ही उनकी दुकान है। उन्होंने कनखल थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार (9 अप्रैल) को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। बाद में उसी नम्बर से मोबाइल पर मैसेज भी किए गए।

इसमें उनसे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रकम ना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। कारोबारी पर दो साल पहले भी हमला हो चुका है। उस दौरान पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के प्रयास के तौर पर मामले का पटाक्षेप किया था।

अब एक बार फिर 50 लाख की रंगदारी मांगने और रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी मिलने से कारोबारी का परिवार टेंशन में आ गया है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई के साथ-साथ जान माल की सुरक्षा की मांग भी की है। पुलिस ने प्रदीप शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।