अब नहीं पता चलेगा आपके पोस्ट को कितने मिले Likes, लाइक बटन को छिपाना चाहता है फेसबुक
फेसबुक आपके पोस्ट पर मिलने वाले ‘लाइक’ की संख्या को छिपा सकता है। इस दिशा में फेसबुक काम कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो सिर्फ अकाउंट धारक को पता रहेगा कि उसके पोस्ट को कितने लाइक मिले हैं, लेकिन अन्य यूजर को इसके बारे में पता नहीं चलेगा।
नई दिल्ली, एजेंसी। दुनिया की बहुचर्चित सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही कई सारे बदलाव करने की तैयारी में है। इन दिनों फेसबुक लाइक काउंट की छुपाने पर काम कर रहा है। अगर ऐसा होता है है तो आपके पोस्ट को मिलने वाले ‘लाइक’ की संख्या जल्द ही फेसबुक पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी। फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की।
क्यों लाइक काउंट छिपाना चाहता है फेसबुक
दरअसल, इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने वाली ‘लाइक’ की संख्या में दिलचस्पी को समाप्त कर देंगी और लोग पोस्ट की विषयवस्तु पर ध्यान केंद्रीय कर सकेंगे।
फेसबुक के मालिकाना हक वाले ‘इंस्टाग्राम’ ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह वीडियो को देखने वालों की संख्या और उसे लाइक करने वालों की संख्या को कम से कम छह देशों में छिपाने का प्रयोग कर रहा है, जहां अकाउंट धारक तो लाइक की संख्या देख सकते हैं, लेकिन बाकी लोग इसे नहीं देख सकेंगे। सोशल नेटवर्किंग साइट के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा,‘हम फेसबुक से लाइक की संख्या छिपाने पर विचार कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें:
श्रीकांत शर्मा बोले- पिछली सरकारों के कारण मजबूरी में बढ़ाने पड़े हैं बिजली के दाम योगी कैबिनेट की अहम बैठक, अटल विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन को मंजूरी बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का आरोप, कहा- घर आकर महिला ने किया हमला