Fact Check: 26 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं केदारनाथ के कपाट? तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कही बड़ी बात
Kedarnath Dham: महापंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे जबकि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे.
Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाने संबंधी जो भ्रामक समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं, उसका उत्तराखंड (Uttarakhand) चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने खंडन कर दिया है. महापंचायत ने कहा है कि इस तरह की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया के दिन तय है, लेकिन इसका मुहूर्त गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित चैत्र नवरात्र और यमुना जंयती के दिन तय करेंगे.
प्रेस को जारी बयान में महापंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती (Brajesh Sati) ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे जबकि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7:10 पर खोले जाएंगे. डॉक्टर सती ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख शिवरात्रि के दिन ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में तय की जाएगी.
'गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई'
महासचिव डॉ बृजेश सती ने बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अक्षय तृतीया के दिन तय है, लेकिन इसका मुहूर्त गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) के तीर्थ पुरोहित चैत्र नवरात्र और यमुना जंयती (Yamuna Jayanti) के दिन तय करेंगे. इसी के साथ महापंचायत ने कहा है कि इस तरह की गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. महासचिव डॉ बृजेश सती ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे जबकि बदरीनाथ मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7:10 पर खोले जाएंगे. वहीं केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख शिवरात्रि के दिन ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर में तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें:- नए मिशन पर Uttarakhand पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कहा, 'कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे'