UP Politics: मुख्यमंत्री योगी के गढ़ गोरखपुर में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई. संवाद कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस की हार और संगठन की कमियां उजागर कर दी. कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार लल्लू की बातों पर खूब ताली बजाई. शोर शराबा होता देख मंच पर बैठे एक अधिकारी को माइक संभालना पड़ा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत रहने की नसीहत दी. बता दें कि कांग्रेस ने संगठन की कमियों को दूर करने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था.


मुख्यमंत्री योगी के गढ़ कांग्रेस की गुटबाजी


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अजय कुमार लल्लू के भाषण की बारी आने पर उन्होंने माइक संभाला. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने कांग्रेस की हार का कारण बताया और कहा कि कई नेता अपना बूथ भी जिता पाते हैं. कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार लल्लू की बातों का समर्थन किया. कार्यकर्ताओं के ताली बजाने से कार्यक्रम में शोर शराबा पैदा होने लगा.






आपसी कलह का वीडियो हो रहा वायरल


स्थिति बिगड़ती देख मंच पर बैठे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को हस्तक्षेप करना पड़ा. उन्होंने अजय कुमार लल्लू से भाषण खत्म करने की अपील की. हंगामा कर रहे कार्यकर्ता अरविंद पांडे की अपील को नजरअंदाज कर अजय कुमार लल्लू से भाषण जारी रखने की जिद करते रहे. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की अपील का कार्यकर्ताओं पर असर नहीं हुआ. अजय कुमार लल्लू का भाषण जारी रहा. उन्होंने मंच पर बैठे वरिष्ठ नेताओं से साफ कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझना होगा. कार्यक्रम में 12 जिलों के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों को बुलाया गया था. पदाधिकारियों की आपसी कलह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


Lok Sabha Election 2024: रालोद की गैरमौजूदगी में सपा और कांग्रेस के बीच आज सीट शेयरिंग पर अहम बैठक, ये नेता होंगे शामिल