फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्लास फैक्ट्री से लौट रहे कई मजदूर बिजली के करंट की चपेट में आ गये. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर की मौत से गुस्साये वहां मौजूद मजदूरों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के नजदीक ही बिजली विभाग का दफ्तर है और उसके बाहर ट्रांसफॉर्मर लगा है. इसके नजदीक लगे एक बक्से में करंट उतर आया जिसके चलते ये हादसा हुआ.


घटनाक्रम के मुताबिक रेलवे कॉलोनी फाटक के सामने दक्षिणांचल विद्युत विभाग का ऑफिस है. इससे चंद दूरी पर एक ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है, वहीं, बराबर में लगे बॉक्स के समीप करंट आ रहा था. इसी दौरान फैक्ट्री से काम करके लौट रहे मजदूर सुरेंद्र इसकी चपेट में आ गया. मजदूर की मौत की खबर से काफी संख्या में फैक्ट्री के मजदूर दक्षिणांचल विधुत विभाग के ऑफिस में पहुंच गए और मृतक व्यक्ति को हाथों में उठा कर वहां पहुंच गए. और शव को जमीन पर रख हंगामा करने लगे.


मुआवजे के आश्वासन


मजदूरों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से मजदूर सुरेंद्र की मौत हुई है, इसे मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, हंगामे की खबर से एसडीएम फिरोजाबाद भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामले को शांत कराते हुए मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मौत करंट लगने से हुई है तो इसकी मदद की जाएगी.


अजय नाम के मजदूर ने बताया कि वे अपनी फैक्ट्री से काम बंद करके बाहर निकल कर आए थे, यहां पर खड़े हो गए, तभी करंट लग गया. अजय ने बताया कि यहां गेट तक में करंट आ रहा है.


एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बातया की यह फैक्ट्री से काम करके बाहर आए थे. उनके परिजनों का आरोप है कि इनको बिजली का करंट लग गया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है. अगर पोस्टमार्टम में इलेक्ट्रिक शॉक की वजह से मौत का कारण सामने आता है, तो बिजली विभाग से इन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


भदोही: जानलेवा हमले के जुर्म में एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों को मिली उम्रकैद की सजा


पालघर मामले की सीबीआई जांच के लिये मुखर हुआ अखाड़ा परिषद, पीएम व गृह मंत्री को लिखेगा खत