चेन्नई, एजेंसी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया है कि आखिर आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सफलता का राज क्या है। डुप्लेसिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को सीएसके में शामिल करने की वजह से धोनी आईपीएल में सफल रहे हैं। धोनी की ये रणनीति काफी कामयाब रही है।


सीएसके की वेबसाइट से बातचीत में डुप्लेसिस ने कहा "आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को टीम में खिलाना था। सीएसके ने ब्रैंडन मैकुलम, मुझे, ड्वेन ब्रावो जैसे अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को शामिल किया, जिससे सीएसके टीम आईपीएल में सबसे सफल रही।"


डुप्लेसिस आगे कहते हैं, "धोनी अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहते थे जो रणनीति बनाने में भी माहिर हों। उनकी सफलता का श्रेय खुद धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है। सीएसके के पास कई कप्तान रहे। ऐसे में इस टीम के पास रणनीति बनाने वाले क्रिकेटरों के रूप में कमी नहीं रही और निश्चित तौर पर ये रणनीति कामयाब भी रही।"


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल-13 को अनिश्चितकाल के लिये टाल दिया गया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहले 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। हालांकि कोरोना के असर को देखते हुए आईपीएल 15 अप्रैल से भी शुरू नहीं हो सका।