मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में नमाज़ अदा करने वाले दिल्ली निवासी फैसल ने जिला अदालत में जमानत अर्जी दायर की है. फैसल की अर्जी पर अदालत में 18 नवंबर को सुनवाई होगी.


गौरतलब है कि फैसल और उनका साथी मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता व अशोक रत्न के साथ नंदबाबा मंदिर गए थे, जहां फैसल और मोहम्मद चांद ने मंदिर में नमाज पढ़ी. इसके बाद दोनों दिल्ली लौट गए और नमाज़ पढ़ने की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं जो वायरल हो गईं.


जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया था कि इस संबंध में मंदिर के सेवायतों की शिकायत पर आईपीसी की धारा 135 (ए), 295 और 505 में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीन नवम्बर को फैसल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था.


कोरोना पॉजिटिव निकला था फैसल


नमाज पढ़ने वाले मुल्ज़िम फैसल की दिल्ली के जामिया नगर से गिरफ्तारी के बाद उसे मथुरा के छाता तहसील स्थित एडिशनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था. यहां से फैसल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अदालत में पेशी से पहले पुलिस ने फैसल का कोरोना टेस्ट भी कराया. जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया. एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद फैसल को अदालत ने बाहर एंबुलेंस में ही बिठाए रखा. वहीं मजिस्ट्रेट ने अदालत से बाहर आकर उसे रिमांड पर भेज दिया.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या में दिवाली उत्सव के ऑनलाइन दर्शन के लिए बनी वेबसाइट क्रैश, लोगों में दिखी दीपक जलाने की जबरदस्त होड़


गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम होगा जिले के नये थाने का नाम, सोमवार से काम करना शुरु कर देगा 20वां पुलिस स्टेशन