UP MLC Election 2022 Voting: फैजाबाद (Faizabad)-अम्बेडकर (Ambedkar Nagar) नगर एमएलसी चुनाव (MLC Election) में शनिवार को दोनों जनपदों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. अम्बेडकर नगर के मतदान केंद्र अकबरपुर ब्लॉक (Akbarpur Block) पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक राकेश पांडेय व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने पहुंचकर अपना मतदान किया.
क्या बोले सपा नेता
मतदान देकर निकल रहे पूर्व मंत्री सपा विधायक राममूर्ति वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यदि निष्पक्ष मतदान हुआ तो हमारे प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित है. यदि निष्पक्ष मतगड़ना हुई, मत पेटियों की रखवाली हुई तो सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव जी भारी अंतर से जीतेंगे." निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शंका ही नहीं है. जब तक परिणाम नहीं आ जाते तब तक ये नहीं कहा जा सकता कि ये निष्पक्ष काम करगें. हमें इनपर भरोसा नहीं है.
UP News: विधान परिषद चुनाव में मतदान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी पहली प्रतिक्रिया, भू माफियाओं के सवाल पर कही यह बात
आरोपों पर दिया जवाब
वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉ हरिओम पांडेय बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे तो सपा के सवालों का जवाब दिया. बीजेपी विधायक ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है. जब कोई निराश होता है तो कोई न कोई ब्लेम लगाता है. बीजेपी ने कभी ऐसा किया ही नहीं है. वो तो 'सबका विश्वास, सबका साथ, सबका विकास' को साथ लेकर चलती है. समाजवादी पार्टी जब हमसे पहले थी तो उनके कर्मचारी एवं अधिकारी भी कभी-कभी यही बोल जाते थे. सपा तो इसी तरीके की थी ही और वह हमेशा से इसी तरीके से चुनाव जीतते आये है."
सपा पर साधा निशाना
बीजेपी विधायक ने कहा, "अबकी बार लोकतंत्र का चुनाव हो रहा है तो उनको लगता है कि धमकाया जा रहा है. कहीं अराजकता का माहौल दिखाई नहीं पड़ रहा है. सपा सरकार में चारों तरफ अराजकता ही रहती थी, किसी को बोलने नहीं दिया जाता था. मैं बेईमानी कभी नहीं करता यदि बेईमानी करता तो पूरे देश में पूरे प्रदेश में हूं तो यहां भी रहता. ये तो ज्वलंत उदाहरण है. लोग कहते हैं इवीएम खराब है, ये खराब है वो खराब है, ऐसा होता तो मैं जीत नहीं लेता लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ये सब इनकी कपोल कल्पित बातें हैं."
ये भी पढ़ें-