18Th Lok Sabha 2024: उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद संसद में सबकी पसंद बन गए.18वीं लोकसभा के पहले दिन सभी उनके साथ दिखे. चाहे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हों या कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सभी ने उनसे मुलाकात की. इतना ही नहीं लोकसभा में अवधेश प्रसाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के साथ बैठे नजर आए. जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद पहुंचे तो वह अवधेश प्रसाद का हाथ थामे नजर आए और उनके साथ संसद की सीढ़ियों तक गए.


एक वीडियो में देखा जा सकता है कि राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद केसी वेणुगोपाल ने अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के अन्य सांसदों के साथ संक्षिप्त बातचीत की, जिन्होंने संविधान की प्रतियों के साथ संविधान सदन में प्रदर्शन किया,



संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता 18वीं लोकसभा की बैठक के पहले दिन सोमवार को संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे और कहा कि वे संविधान की रक्षा करेंगे.


कांग्रेस के अलावा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने 'संविधान की रक्षा हम करेंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए.


कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी का वीडियो साझा करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'हम लोकतंत्र के प्रहरी हैं. हम संविधान की रक्षा करने और उसे कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अन्याय के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प में एकजुट हैं.'


संसद की ये तस्वीर बीजेपी को कर सकती है परेशान, यूपी के दो लड़कों संग दिखे ये सांसद