संसद पहुंचे अवधेश प्रसाद ने दी पहली प्रतिक्रिया, अयोध्या पर किया बड़ा खुलासा
Faizabad Lok Sabha: संसद सत्र में हिस्सा लेने पहली बार समाजवादी पार्टी के सांसद पहुंचे तो अवधेश प्रसाद पासी की फिर से चर्चा शुरू हो गई. वह अखिलेश यादव के साथ हर वक्त दिखे.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद 18वीं लोकसभा के पहले दिन संसद पहुंचे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद एकजुट दिखे. सभी सपा के सांसद अखिलेश यादव के साथ नजर आए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अवधेश प्रसाद ने अयोध्या को लेकर अपना प्लान बताया.
उन्होंने कहा कि फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'मैं फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारे एजेंडे अब तय होंगे. हमारे पास अयोध्या के लिए अच्छी योजनाएं हैं.' उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादाओं को अक्षुण्ण रखते हुए पूरे देश में उनकी मर्यादा को कायम करूंगा और वहां के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. अयोध्या के लिए खास प्लान के सवाल पर अवधेश ने कहा कि हमारे पास प्लान है.
एकजुट दिखा विपक्ष
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता 18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन सोमवार को संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे और एकजुटता प्रकट की.
कार्यवाही आरंभ होने से पहले विपक्षी गठबंधन के सांसद संसद परिसर में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने 'संविधान की रक्षा हम करेंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. इस दौरान सोनिया गांधी, खरगे, राहुल गांधी तथा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के सांसद मौजूद थे.
नई लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से आरंभ हुआ. इसके पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) नियुक्त किए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.