UP Lok Sabha Elections Results 2024: फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या का राम मंदिर आता है और इस सीट से बीजेपी को हार मिली है. बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह हार गए हैं तो वहीं फैजाबाद सीट से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. अवधेश प्रसाद ने 54567 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया है. सपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद अवधेश प्रसाद ने बयान दिया है और उन्होंने बीजेपी पर तंज भी कसा.


फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है. ये (बीजेपी) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं. ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं. इनकी सारी पोल खुल गई. ये ढोंगी लोग हैं. प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें खुफिया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए."


फैजाबाद से सपा विजयी उम्मीदवार का बीजेपी पर हमला 


फैजाबाद(अयोध्या) सीट से सपा विजयी उम्मीदवार जीत दर्ज करने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी को आड़े हाथ लिया. उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए. दरअसल बीजेपी को अयोध्या की सीट पर हार मिली है, ये हार तब मिली है जब चुनाव से ठीक पहले जनवरी में अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था. इस वक्त ऐसा लग रहा था कि मानों पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है. हालांकि चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन फिर भी पार्टी बहुमत से काफी दूर है. इस बार बीजेपी को 240 सीट ही मिल पाई है. 


फैजाबाद की सीट पर जीत दर्ज कर सपा ने रचा इतिहास


सपा के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के लल्लू सिंह को 499722 वोट हासिल किए. इसके साथ ही बसपा के सचिदानंद को इस सीट पर 46407 वोट मिले हैं. सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फैजाबाद लोकसभा सीट से अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाया तो वहीं इस सीट से बीजेपी ने लल्लू सिंह पर दांव खेला. दोनों प्रत्याशियों के बीज मुकाबला जबरदस्त रहा. सपा ने इस सीट पर साल 1998 के बाद जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.


यूपी में एनडीए को केवल 36 सीटें


पूरे देश की बात की जाए तो एनडीए को 293 सीट तो वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिले हैं. यूपी की 80 की बात की जाए तो यहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कमाल कर दिया है. यूपी में सपा की साइकिल दौड़ पड़ी है तो वहीं बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी को सबसे जोरदार झटका यूपी ने ही दिया है. यूपी में एनडीए को 36 सीट, तो वहीं इंडिया गठबंधन को 43 सीट मिले हैं.


ये भी पढ़ें: खटाखट पैसे मिलने वाली गारंटी पर कांग्रेस दफ्तर के बाहर महिलाओं का तांता, मांगे फॉर्म