फैजाबाद लोकसभा सीट क्यों हारी बीजेपी? आज होगी समीक्षा, शामिल होंगे ये नेता
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हार गई थी. अब इस बात की समीक्षा हो रही है. यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी इसकी अगुवाई करेंगे.
![फैजाबाद लोकसभा सीट क्यों हारी बीजेपी? आज होगी समीक्षा, शामिल होंगे ये नेता faizabad lok sabha seat bjp looses bjp review meeting in lucknow फैजाबाद लोकसभा सीट क्यों हारी बीजेपी? आज होगी समीक्षा, शामिल होंगे ये नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/a0d990111adabfd8fab455f9f2f989801717505399969397_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर भारतीय जनता पार्टी समीक्षा बैठख करेगी. बुधवार को यूपी की सबसे हॉट सीट अयोध्या की समीक्षा होगी.
अयोध्या में हुई बीजेपी की हार की समीक्षा में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी शामिल रहेंगे. समीक्षा अयोध्या में विधानसभावार होगी. मिल्कीपुर, रुधौली, बीकापुर और फिर अयोध्या की समीक्षा होगी.
यूपी मे बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट 25 जून तक आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ यूपी में बीजेपी की हार की समीक्षा के दौरान एक ख़ास पैटर्न में वोट कम होने की जानकारी सामने आई. हार के कारणों में आरक्षण के मुद्दे से लेकर, जातीय गोलबंदी, कोआर्डिनेशन की कमी का कारण अभी तक की जाँच पड़ताल में ख़ासतौर पर उभरकर सामने आया.
80 लोकसभा सीटों पर समीक्षा हो रही है. 40 लोगों की टीम समीक्षा कर रही है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक एक ख़ास पैटर्न में बीजेपी के वोट कम हुए. औसतन करीब 6 से 7 फीसदी वोटों की कमी का पैटर्न पाया गया.,
सूत्रों के मुताबिक़ हार के अब तक सामने आए कारणों में कुछ ऐसे कदम जिनसे विपक्ष के वोट एकजुट हुए. इसमें जातीय गोलबंदी, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई न होना, अफ़सरशाही, अतिआत्म विश्वास और आरक्षण को लेकर पैदा हुई ग़लतफ़हमी बताई जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)