UP News: कारगिल युद्ध की 25वीं सालगिरह पर पीएम मोदी लद्दाख पहुंचे थे. उन्होंने वहां कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अग्निपथ योजना के बारे में जिक्र किया. उन्होंने योजना पर मिल रहे सरकार को लगातार विरोध पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने पलटवार किया है. अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये लोग देश के युवाओं को गुमराह कर रहे है.
उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास साक्षी है कि उन्हें सैनिकों की कोई परवाह नहीं है. ये वही लोग है. जिन्होंने 500 करोड़ रुपये दिखाकर वन रैंक वन पेंशन झूठ बोला था. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू किया. पूर्व सैनिकों को सवा लाख करोड़ रुपये सेु ज्यादा दिए गए. दुनिया के लोग हमारे वीरों को हमारी सेना का लोहा मानते है. भारतीय जनता पार्टी ने जो चार साल की अग्निवीर योजना शुरु की है. उसमें जवान चार बाद घर आकर पकोड़ा बेचेगा. इससे ज्यादा अपमान सेना का नहीं हो सकता है. जब इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो 24 घंटे के अंदर इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा.
क्या बोले सपा सांसद धर्मेंद यादव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 4 साल बाद जो नौजवान सेवानिवृत्त हो जाएंगे.आखिर उनके भविष्य का क्या होगा? इस बात की कहीं कोई स्पष्ट जिम्मेदारी या गारंटी है क्या? प्रधानमंत्री को कम से कम सेना जैसे संवेदनशील मुद्दे को बहुत गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ लेना चाहिए. समाजवादी पार्टी का मानना है कि जो पुरानी भर्ती योजना थी वही बेहतर थी.
हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा था कि कुछ लोग देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. लेकिन ये वही लोग है. जिन्होंने आजादी के 7 दशक बाद भी शहीदों के लिए वॉर मेमोरियल नहीं बनाया है. वहीं सीमा में हमारे तैनात सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट्स तक नहीं दिए थे. इन लोगों ने पूरे देश में भ्रम फैलाया है कि सरकार अग्निवीर योजना पेंशन के पैसे बचाने को लेकर आई है. ऐसे लोगों से मैं पूछना चाहता हूं कि आज आज की भर्तियों के लिए पेंशन का प्रश्न तो 30 साल बाद उठेगा तो फिर सरकार उसके लिए आज क्यों फैसला लेती. क्योंकि हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव बोले- आप लोग समझ गए होंगे कि मोहरा कौन है...