फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद केंद्र के इस फैसले से हो गए दुखी, लोकसभा में कही ये बात
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बजट पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी नीत NDA सरकार पर आरोप लगाए.
Faizabad News: उत्तर प्रदेश स्थित फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की सरकार पर अयोध्या को नकारने के आरोप लगाए हैं. लोकसभा में बजट 2024 पर चर्चा के दौरान लोकसभा सांसद ने कहा कि अयोध्या के नाम को, अयोध्या के विकास को पूरी तरह से नकारा गया है. भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या के नाम पर राजनीति और व्यापार किया लेकिन आज बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि अयोध्या के नाम और विकास को पूरी तरह नकार दिया है.
सांसद ने कहा कि 22 जनवरी से लेकर जब तक चुनाव हुआ था तब तक देश के कोने से कोने से लोग अवधेश प्रसाद को हराने के लिए आए. लेकिन प्रभु श्रीराम की कृपा मान्यवर मेरे ऊपर और लोगों ने इनको नकार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभु श्रीराम की प्रजा को सताया गया और उनके घरों को ढहाया गया.
सपा नेता ने कहा कि चाहे राम पथ का मामला हो या अन्य निर्माण का मामला हो. लोगों के दो-दो पीढ़ियों के घरों को ढहा दिया गया. घर ढहाने में तीन-तीन लोगों की मौते हुईं हैं.
UP विधानसभा में राजा भैया के साथ दिखे सपा के बागी विधायक, पल्लवी पटेल बैठीं यहां, कई MLA नाराज
मनरेगा का बजट 20 प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए: सपा सांसद
इससे पहले लोकसभा में केंद्रीय बजट पर पिछले कुछ दिन से जारी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह सरकार किसानों और युवाओं का भविष्य सुनिश्चित नहीं कर पा रही और अपने कर्तव्य से डगमगा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार लगातार एक दशक से किसानों की अवहेलना कर रही है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिसकी एक बड़ी वजह महंगाई है.’’
डिंपल यादव ने कहा कि सरकार ने इस बजट में ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)’ योजना के लिए 89 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘मनरेगा का बजट लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए.’’