मनमोहन सिंह के निधन पर हो रही राजनीति पर भड़के अयोध्या सांसद अवेधश प्रसाद, BJP को लिया आड़े हाथ
UP News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल में गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया था. 26 दिसंबर की शाम वह अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया.
UP Politics: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद हो रही राजनीति पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, "डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश की अर्थव्यवस्था में मूल परिवर्तन किए हैं जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे. उनके निधन के बाद जिस तरह की राजनीति हो रही है वो ऐसे महान व्यक्तित्व के लिए, जिनका योगदान देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में रहा है ठीक नहीं है."
अवधेश प्रसाद ने कहा कि, "उनके निधन के बाद ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया लेकिन इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया?" सपा सांसद ने कहा कि, "इस तरह की बातें उनके निधन के बाद करना अच्छा नहीं है. देश में सुधार के लिए उनसे प्रेरणा ली जाती तो उस महान व्यक्तित्व के लिए अच्छा सम्मान होता. आज देश में तमाम समस्याएं हैं जिस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए."
92 वर्ष की उम्र में मनमोहन सिंंह ने ली अंतिम सांस
गौरतलब, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था. 26 दिसंबर की शाम वह अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. पूर्व पीएम के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की थी. यहां पर बताते चलें कि, पूर्व पीएम के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया.
ये भी पढ़ें:: Meerut News: बीजेपी नेता के भांजे पर हमला करने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, मेरठ पुलिस की दबिश जारी