Fake Army Officer arrested in Ayodhya: अयोध्या में सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट पकड़ा गया है. ये हाई प्रोफाइल युवतियों को अपने जाल में फंसाता था. अयोध्या पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि, इस फर्जी लेफ्टिनेंट के पास से सेना की अलग -अलग वर्दियां, कैप , बेल्ट ,लेफ्टिनेंट का फर्जी पहचान पत्र मिला है. साथ ही जंगलो में युद्ध लड़ते समय पहनी जाने वाली विशेष ड्रेस भी बरामद हुई है. यही नहीं, इसने फोटो एडिट के जरिये खुद को अलग अलग हथियार के साथ दिखाया है और देश के कई बड़े नेताओं के साथ खड़ा भी दिखाया है. जानकारी के मुताबिक, ये सेना में भर्ती के नाम धन उगाही करता था.
हाई प्रोफाइल लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था
अभी तक इसके पीछे का मकसद जो निकलकर सामने आया है, वह भी कम चौंकाने वाला नहीं है. दरअसल, मध्य प्रदेश के जिला भिंड का रहने वाला सौरभ सिंह नाम का यह युवक अलग-अलग शहरों में घूम कर खासकर हाई प्रोफाइल युवतियों को अपने जाल में फंसाता था. इसके लिए इसने अपना प्रोफ़ाइल भी सोशल मीडिया पर इस तरह फोटो एडिटिंग करके अपलोड किया था, जिससे उसे देखने वाला खुद बखुद प्रभावित हो जाये. अपने प्रोफाइल में इसने फोटो एडिटिंग के जरिये खुद को देश के बड़े नेताओं के साथ खड़ा ही नहीं दिखाया था, बल्कि सेना में प्रयोग किये जाने वाले अलग अलग हथियारों के साथ भी अपने को दिखाया था. जिससे लोग इसके बड़े कद से प्रभावित हो जाये. अपनी प्रोफाइल में इसने खुद को आगरा के रहने वाला बताया है और अपने आपको पैरा स्पेशल फोर्स में लेफ्टिनेंट बताया है.
इस तरह हुआ गिरफ्तार
सीओ पलाश बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि, मिलिट्री इंटेलिजेंस की शाखा द्वारा यह सूचना मिली थी कि, कैंट पुलिस का एक व्यक्ति है, जो अपने आप को सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट बताकर इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा है. इस सूचना पर थाना कैंट की पुलिस और एसओजी की टीम इसमें लगी हुई थी. इसकी गिरफ्तारी का प्रयास शुरू हुआ, आज इसकी गिरफ्तारी हुई है, सहादतगंज चौराहे से इसे पकड़ा गया है.
कई तरह के सेना की वर्दी मिली
सीओ ने बताया कि, तलाशी के दौरान मिलिट्री की कई प्रकार की यूनिफॉर्म मिली है. जंगल वार फेयर की ड्रेस, टोपी, जूते सेना के अधिकृत ड्रेस सब इसके पास बरामद हुई है. उन्होंने बताया कि, इसके पास से एक आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है जिसमें इसका लेफ्टिनेंट का पद दिखाकर फर्जी आईकार्ड बनाया है. इसके मोबाइल से हमें कई प्रकार की फोटो मिली है, जिसमें इसने फोटो एडिटिंग करके अपने पास शस्त्र दिखाए हैं.
मध्य प्रदेश का रहने वाला है फर्जी लेफ्टिनेंट
सीओ ने कहा कि, उसका नाम सौरभ सिंह उर्फ दीपू है, इसके पिता का नाम राजबहादुर है. यह मध्य प्रदेश के जिला भिंड का रहने वाला है. यह एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, क्योंकि जिस प्रकार की धोखाधड़ी हो रही है उसकी रोकथाम के लिए यह काफी अहम है. इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. 419, 420 467, 468 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
17 अगस्त से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, कोरोना प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन