शाहजहांपुर; यूपी के शाहजहांपुर में फर्जी विधानसभा अध्यक्ष बनकर एसपी पर रौब झाड़ने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक खुद को यूपी विधानसभा का अध्यक्ष बताकर एसपी पर दबाव बना रहा था. गोपनीय ढंग से की गई कार्रवाई में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम गौरव मिश्रा है.


कॉल डिटेल से पकड़ा गया आरोपी
दरअसल, आरोपी गौरव मिश्रा ने एसपी यश आनंद को फोन कर खुद को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित बताया था. आरोपी एसपी पर किसी काम के लिए दबाव बना रहा था. एसपी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने आरोपी की कॉल डिटेल निकलवाई. कॉल डिटेल निकलने पर पता चला कि ये नंबर शाहजहांपुर की पुवायां क्षेत्र का है.


एसपी आनंद ने एसओजी टीम को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए. कार्रवाई के तहत एसओजी ने पुवायां में छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. आनंद ने बताया कि गौरव मिश्रा ने पहले भी खुद को नेता बताकर जिलाधिकारी इंद्रा विक्रम सिंह और अन्य अधिकारियों को फोन किया था.


ये भी पढ़ें:


यूपी: गोरखपुर में अभिभावकों ने घर के बाहर चस्‍पा किए पोस्टर, लिखा- 'नो स्‍कूल-नो फीस'