Fake Call Center in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट गौर सिटी सोसाइटी में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे तीन युवक गिरफ्तार किये गये हैं. कब्जे से कैश, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किया गया है. विदेशी नागरिकों से सर्विस प्रोवाइड करने के नाम पर ठगी करते थे. ये लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं. बिसरख पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ़्तार किया.बै
फ्लैट से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
ग्रेनो वेस्ट बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गौर सिटी- 2 के एक फ्लैट से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग विदेशों में रहने वाले लोगों से बैंक कर्मी बनकर ठगी करते थे. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि बरामद किया है. डीसीपी हरिश चंदर ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को गौर सिटी- 2 स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा.
नगदी, लैपटॉप व मोबाइल बरामद
उन्होंने बताया कि, मौके से पुलिस ने सचिन, अभिषेक और राजीव नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि, इनके पास से पुलिस ने 65 हजार रुपये नगद, 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन बरामद किया है. उन्होंने बताया कि, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि, अमेरिका सहित विभिन्न देशों में रहने वाले लोगों का डाटा हासिल करके, उन्हें ये लोग फोन करते थे, और बैंक कर्मी, बीमा कर्मचारी बन कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर लेते थे. उन्होंने बताया कि, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: पुलिस की शर्मनाक करतूत, युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर बेरहमी से पीटा