पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, पेटीएम नंबर जारी कर मांगे पैसे
साइबर क्राइम के मामले देश में लगातर बढ़ते जा रहे हैं. बदलते दौर में अब अपराधी सोशल मीडिया का सहारा लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. बदलते समय में साइबर अपराधी अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर किसी की प्रोफाइल बनाकर उनके दोस्तों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सामने आया है.
दरअसल, मेरठ पुलिस की मानें तो अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया. जिसके बाद उसने मेसेंजर के माध्यम से व्यक्तियों से पैसे मांगने की लिए पेटीएम नंबर भी जारी किया है.
साइबर अपराध के बढ़ रहे मामले
आपको बता दें कि ठग ने फेसबुक अकाउंट के जरिए कई लोगों से संपर्क कर पैसे मांगने का प्रयास किया. मामले की सूचना जब मेरठ पुलिस को मिली तो पुलिस ने जानकारी जुटाई. जिसके बाद पता चला ऐसा कोई भी अकाउंट पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज के नाम से अधिकृत रूप से नहीं बनाया गया है.
हरियाणा से किया गया संचालन
उक्त अकाउंट की जांच-पड़ताल करने पर जानकारी प्राप्त हुई की उक्त अकाउंट का संचालन हरियाणा राज्य के होडल जनपद से किया जा रहा है और उक्त पेटीएम धारक का पता जनपद बुलंदशहर और जनपद रायबरेली का पाया गया है.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल मामले में सर्विलांस सैल जनपद मेरठ की ओर से फर्जी अकाउंट को बंद कराकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर धारा 420 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस कस्टडी में दीप सिद्धू खोल रहा है लाल किले पर हुई हिंसा का राज, ये है इकबालिया बयान