Fake Ghee and Butter Factory Busted in Noida: नोएडा पुलिस ने नकली घी और बटर बनानेवाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. आरोपी नामी कंपनी के रैपर में नकली घी और बटर पैक कर सप्लाई करते थे. पुलिस और फूड विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर पांच लोगों को धर दबोचा. मौके से पांच क्विंटल नकली घी और नामी कंपनी का एक लाख रैपर भी बरामद हुआ है. फेज 3 की पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 70 में किराए पर मकान लेकर बड़ी संख्या में बटर और घी पैकिंग का काम चल रहा है. पुलिस ने फूड विभाग की टीम के साथ छापेमारी कर नकली घी और बटर बनानेवाली फैक्ट्री पर धावा बोल दिया.
नकली घी और बटर बनानेवाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
अचानक छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया. मौके का फायदा उठाकर छह लोग फरार हो गए. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली से घटिया क्वालिटी का बटर और घी लाकर नामी कंपनी के रैपर में पैक कर बेचते थे. सबसे ज्यादा सप्लाई नोएडा में रेहड़ी पटरी पर ठेला लगानेवालों के पास होती थी. बताया जा रहा है कि महीने में 4-5 क्विंटल घी और बटर मक्खन की सप्लाई होती थी. छापेमारी में पांच क्विंटल नकली घी और एक लाख नामी कंपनी का रैपर पुलिस को मिले हैं.
रेहड़ी पटरी पर ठेला लगानेवालों को होती थी सप्लाई
फरार छह आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर सेक्टर 70 के मकान में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से छह लोग फरार होने में सफल हो गए हैं. आरोपी सस्ते बटर और घी को नामी कंपनी के रैपर में पैक कर बेचते थे. मौके से लाखों रुपए का नकली घी और बटर बरामद हुआ है. फूड इंस्पेक्टर शमशुल ने कहा आरोपी पिछले 5 महीने से नकली घी और बटर बनाने का काम कर रहे थे. घटिया क्वालिटी का बटर खरीद कर ब्रांडेड कंपनी के रैपर में पैक कर बेचते थे.
Mukhtar Ansari Convicted: अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद आया फैसला