भदोही: भदोही जनपद में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. दारोगा की वर्दी पहन कर एक व्यापारी से उसने 20 हजार रुपया इस एवज में ले लिए थे, कि थाने में गाड़ियों की नीलामी होनी है, वह उनको गाड़ी दिलवा देगा.


नीलामी में गाड़ी दिलवाने की बात कही


घटनाक्रम के मुताबिक, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी की दुकान पर वसीम नाम का फर्जी दारोगा पहुंचा. उसने व्यापारी को बताया कि वह भदोही जनपद की औराई कोतवाली में तैनात है और कोतवाली में वाहनों की नीलामी होनी है. वह उनको गाड़ी दिलवा देगा. इसके एवज में उसने व्यापारी से  20 हजार रुपये ले लिये. 


थाने में नहीं था कोई ऐसा दारोगा


जब व्यापारी ने थाने जाकर इसकी जानकारी की तो ऐसा कोई भी दरोगा वहां पर तैनात नहीं था. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र से सदर बाजार प्रतापगढ़ के रहने वाले वसीम नाम के फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें.


UP Corona Update: यूपी में कोरोना से 159 और लोगों की मौत, 2402 नए मामले आए सामने