नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान धरे गए चार फर्जी पत्रकार, पुलिस से की थी अभद्रता
नोएडा में चार फर्जी पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है। फर्जी पत्रकारों पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ अभद्रता करने का आरोप है।
![नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान धरे गए चार फर्जी पत्रकार, पुलिस से की थी अभद्रता fake journalist arrested who allegedly Indecency of police नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान धरे गए चार फर्जी पत्रकार, पुलिस से की थी अभद्रता](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/03081731/arrested-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा, एबीपी गंगा। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार फर्जी पत्रकारों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि फर्जी पत्रकारों ने वाहनों की जांच का विरोध किया था। इतना ही नहीं इन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की थी। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में सभी पर दरोगा के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
थाना सेक्टर 58 के थाना अध्यक्ष शावेज खान ने बताया कि थाना सेक्टर 58 में तैनात दरोगा प्रताप सिंह पुलिस दल के साथ सेक्टर 62 लेबर चौक के पास जांच कर रहे थे। उन्होंने दो बाइक पर सवार चार लोगों को वाहनों की जांच के लिए रोका। आरोप है कि वाहनों पर सवार रविंद्र कनौजिया, जीतू, गोलू और रॉकी से जब वाहनों के कागजात मांगे गए तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की।
थाना प्रभारी ने बताया कि इन युवकों ने खुद को पत्रकार बताया। उन चारों ने दरोगा प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की। दरोगा की शिकायत पर चारों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज कराया गया है। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि चारों फर्जी पत्रकार हैं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)