गोरखपुर. उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में एक गौशाला से लाखों रुपए के नकली शराब बनाने के उपकरण, शीशियों और बारकोड को आबकारी विभाग ने बरामद किया है. आबकारी विभाग ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग ने नौसड़ के पास स्थित गोशाला से ये बरामदगी की है.


लाखों रुपये के नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद


गोरखपुर के नौसड़ क्षेत्र से एक आरोपी को हिरासत में लिया है. इसकी निशानदेही पर इंदिरा नगर मोहल्‍ले में स्थित गौशाला में ये गोरखधंधा चला रहा था. आबकारी विभाग ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. यहां से विभाग ने लाखों रुपए के नकली शराब बनाने वाले उपकरण, ढक्कन, रैपर, बारकोड और शीशियों को भी बरामद किया है. गोरखपुर आबकारी विभाग की टीम अवैध रूप से नकली शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है.


आरोपी की निशानदेही पुर छापेमारी


आबकारी विभाग के निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में स्थित एक गौशाला के अंदर गोदाम बना कर नकली शराब बनाने वाले उपकरण को आबकारी विभाग की टीम ने बरामद किया. उन्‍होंने बताया कि यहां पर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने वाले उपकरण, ढक्कन, बारकोड, बंटी-बबली लेबल और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. इनका गिरोह बड़ा है. उसकी जानकारी की जा रही है. इसके पहले भी पीपीगंज में बरामदगी की गई थी.


मार्केट में इस तैयार माल की कीमत 50 लाख की करीब


आबकारी राकेश त्रिपाठी ने बताया कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि नकली शराब का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है. पीपीगंज में छापेमारी के दौरान यहां पर गोरखधंधे के बारे में जानकारी मिली थी. एक लाख से ऊपर देसी शराब के ढक्‍कन, अंग्रेजी शराब के ढक्‍कन, बंटी-बबली ब्रांड, रॉयल स्‍टैग, गुड्डू नाम के युवक की गिरफ्तारी हुई है. उससे बयान लिया जा रहा है. इसके पहले पैडलेगंज में भी एक गोदाम बना रखा था. ये पूरा गिरोह बनाकर काम करते हैं. इनके अन्‍य साथियों की तलाश की जा रही है. ये माल तैयार होकर मार्केट में आता, तो 50 लाख की नकली शराब बनकर तैयार हो जाती.


ये भी पढ़ें.


Hathras Gangrape Case: एडीजी प्रशांत कुमार का दावा- परिवार की सहमति और मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार


बाबरी विध्वंस केस: 28 साल बाद आया फैसला, जानिए- इस मामले में कब-कब क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन