Fake Liquor: शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, कहीं आप भी तो नहीं पी रहें हैं कैमिकल वाली शराब?
आगरा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोहा का खुलासा किया है, और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Agra News: आगरा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नकली शराब (Fake Liquor) बनाने वाले गिरोहा का खुलासा किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र से एसओजी टीम एवं सर्विलांस व स्थानीय पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं लगभग 4 लाख रुपये की शराब को भी जब्त किया है. साथ ही तस्करों से अवैध कैमिकल भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तस्कर कैमिकल मिलाकर अवैध शराब तैयार करते थे, जिनकी आपूर्ति ठेकों पर ऊंचे दामों में की जाती थी.
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने मीडिया को बताया कि शमशाबाद पुलिस और एसओजी की टीम थाना शमशाबाद क्षेत्र के आगरा रोड स्थित ग्राम नवादा पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर एक्सयूवी कार को रोका गया। गाडी की जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब और दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम क्रमशः पंकज, दिलीप निवासी थाना ताजगंज है, तो वहीं एक आरोपी मोनू चौधरी मौके से फरार हो गया.
कैमिकल मिलाकर अवैध शराब तैयार
आपको बता दें कि, पकड़े गये आरोपी कैमिकल मिलाकर नकली शराब बनाते थे. जिनकी आपूर्ति ठेकों पर ऊंचे दामों में की जाती थी . इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा नकली शराब भी बरामद की है, जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने पकडे़ गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है, वहीं एक अन्य आरोपी मौक से भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश में पुलिस दविश दे रही है.
इसे भी पढ़े: UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, क्या अब फेल हो जाएगा BJP का पूरा प्लान?