गाजियाबाद: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई सौ लोगों से ठगी, पुलिस ने किया भंडाफोड़
गाजियाबाद पुलिस ने एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग विदेश में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इस घटना में 250 पीड़ित सामने आये हैं
गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 90 पासपोर्ट, फर्जी वीजा मोहर, कंप्यूटर स्कैन मशीन बरामद की है। पुलिस ने जानकारी देते हुये कहा कि तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अब तक तकरीबन ढाई सौ लोगों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुके हैं। दरअसल यह लोग अपना ऑफिस खोलते थे और वहां लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते थे। पुलिस का दावा है कि इस फर्जीवाड़े में अबतक करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक उनके कुछ साथी विदेश में भी हैं, यह लोग ठगे जाने वाले शख्स की विदेश में बात करवाते थे और वहां से फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर मंगवाते थे। इतना ही नहीं यह लोग यह लाइन में टिकट भी बुक करवा कर उनको दिया करते थे। इस तरह की लगातार शिकायतें पुलिस को मिली थीं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह बड़ा है और इसके और साथी पकड़े जाने अभी बाकी हैं।