Basti Fake Police Inspector Arrested: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा (Fake Police Inspector) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फर्जी दारोगा की पहचान सत्यम तिवारी (Satyam Tiwari) के रूप में हुई है जो आजमगढ़ (Azamgarh) का रहने वाला है. सत्यम अपने आपको सब इंस्पेक्टर बताकर लोगों को झांसा देकर ठगी करता था और रौब झाड़ता था. आज बस्ती पुलिस की SOG टीम और हरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी दारोगा को नेशनल हाईवे पर बडहरकला गांव के पास से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. 


पुलिस ने भेजा जेल 
पुलिस की पूछताछ में फर्जी दारोगा सत्यम तिवारी ने बताया की उसने पुलिस की वर्दी लखनऊ से खरीदी थी और लगभग 2 वर्षों से वो वर्दी पहनकर चल रहा था. पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी दारोगा के पास से नीली बत्ती लगी एक डिजायर कार, 2 वायरलेस सेट, 14 एटीएम, 2 जोड़ी पुलिस की वर्दी, 2 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और पुलिस का परिचय पत्र बरामद किया है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फर्जी दारोगा को जेल भेज दिया है. 


ओम प्रकाश राजभर बोले- जितना BJP दो महीने में खर्च करती है, हमारे बिरादर एक महीने में दारू पी जाते हैं


ऐसे सामने आया पूरा मामला 
पूरे मामले को लेकर सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया की नेशनल हाईवे के किनारे बडहरकला गांव के पास SOG टीम और हरैया पुलिस ने एक नीली बत्ती लगी डिजायर गाड़ी को रोका तो पूरा मामला सामने आया. एक फर्जी दारोगा जिसका नाम सत्यम तिवारी है और वो आजमगढ़ जिले का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है. 



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- बदलाव चाहती है जनता, चुनाव में होगा भाजपा का सफाया