फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। रेलवे सुरक्षा बल ने यहां फर्जी टिकट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यहां दो जनसेवा केंद्रों से फर्जी टिकट बनाए जा रहे थे. इनमें एक भोगांव तो दूसरा मैनपुर में स्थित है. फिलहाल, सुरक्षा बल ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, इन दिनों फर्जी रेलवे टिकट का गिरोह काफी सक्रिय है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आप रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे हैं तो टिकट की जांच पड़ताल जरूर कर लें. यहां रेलवे विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग फर्जी तरीके से रेलवे के टिकट बना कर बेच रहे हैं.


जांच में हुआ खुलासा
जिसके बाद रेलवे सुरक्षा ने जांच की कार्रवाई शुरू की. जांच में पाया गया कि जिला मैनपुरी में दो जनसेवा केंद्र फर्जी टिकट बना रहे हैं. तब सुरक्षा बल ने भोगांव और मैनपुर दोनों जगह की रेकी की. इसके बाद छापा मारा तो आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उन्हें जेल भेजा जाएगा.


दोनों आरोपी गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर कुंज बिहारी शुक्ला ने बताया कि उन्हें फर्जी टिकट बना कर बेचे जाने की सूचना मिली थी. जिसकी जांच की गई तो दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ेंः


भदोहीः उलट गया छात्रा से रेप और हत्या का मामला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं हुई पुष्टि


भदोही रेप मामला: BJP विधायक सहित 6 को मिली क्लीन चिट, भतीजा गिरफ्तार