अलीगढ़ में गिरफ्तार हुआ फर्जी दारोगा, वर्दी का रौब झाड़कर लोगों से ऐंठता था रुपये
अलीगढ़ में पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. फर्जी दारोगा करीब तीन साल से इलाके में घूम रहा था.
![अलीगढ़ में गिरफ्तार हुआ फर्जी दारोगा, वर्दी का रौब झाड़कर लोगों से ऐंठता था रुपये fake si who wandering in aligarh arrested by police अलीगढ़ में गिरफ्तार हुआ फर्जी दारोगा, वर्दी का रौब झाड़कर लोगों से ऐंठता था रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10140819/aligarh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को अपनी गिरफ्त में लिया है. गांधी पार्क पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स लोगों पर वर्दी का रौब झाड़कर उनके रुपये ऐंठता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से बुलेट बाइक, पुलिस की दो वर्दी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.
कई पुलिसकर्मियों से बनाए संपर्क : एसपी सिटी एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि फर्जी दारोगा ने आसपास के जिलों में कई पुलिसकर्मियों से संपर्क बना लिए थे. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को फर्जी दारोगा के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत में ये भी पता चला कि वो लोगों से काम कराने के नाम पर रुपये ऐंठता था. मंगलवार रात वर्दीधारी आरोपी बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
@sspaligarh श्री मुनिराज जी के निर्देशन में थाना गाँधीपार्क पुलिस द्वारा फर्जी रूप से #UPPolice उ0नि0 के पद की वर्दी धारण किये हुए अभि0 विनोद कुमार किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 बुलट मो0सा0,दो वर्दी पुलिस के उ0नि0 की मय पीकेप, बेल्ट व 04 स्टार पीली धातु, फर्जी दस्तावेज किये बरामद । pic.twitter.com/lsw03PROi8
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) December 9, 2020
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विनोद कुमार है और वो बुलंदशहर का रहने वाला है. आरोपी विनोद करीब तीन साल से फर्जी दारोगा बनकर घूम रहा था.
ये भी पढ़ें:
प्रयागराज: अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
प्रयागराज: केंद्र सरकार के इस आदेश की वजह से दो गुटों में बंटे डॉक्टर्स, 11 दिसंबर को किया हड़ताल का एलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)