अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को अपनी गिरफ्त में लिया है. गांधी पार्क पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स लोगों पर वर्दी का रौब झाड़कर उनके रुपये ऐंठता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से बुलेट बाइक, पुलिस की दो वर्दी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.


कई पुलिसकर्मियों से बनाए संपर्क : एसपी सिटी
एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि फर्जी दारोगा ने आसपास के जिलों में कई पुलिसकर्मियों से संपर्क बना लिए थे. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस को फर्जी दारोगा के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत में ये भी पता चला कि वो लोगों से काम कराने के नाम पर रुपये ऐंठता था. मंगलवार रात वर्दीधारी आरोपी बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.





पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विनोद कुमार है और वो बुलंदशहर का रहने वाला है. आरोपी विनोद करीब तीन साल से फर्जी दारोगा बनकर घूम रहा था.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज


प्रयागराज: केंद्र सरकार के इस आदेश की वजह से दो गुटों में बंटे डॉक्टर्स, 11 दिसंबर को किया हड़ताल का एलान