Agra News: आगरा में शिक्षा विभाग के क्लर्क से 80 हजार की ठगी, SIT अधिकारी बनकर वारदात को दिया अंजाम
Up News: आगरा में शिक्षा विभाग के क्लर्क से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फर्जी एसआईटी शिक्षा विभाग के क्लर्क ऑफिस पहुंची और कार्रवाई का डर दिखाकर 80 हजार ठग लिया.
Agra News: आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जिस तरह से पूरे मामले को अंजाम दिया गया वह पूरी तरह से फिल्मी कहानी नजर आ रहा है. फर्जी एसआईटी की टीम बनकर शिक्षा विभाग के क्लर्क के ऑफिस पहुंची और उन्हें ऑफिस अरेस्ट कर लिया. एसआईटी टीम फिल्मी अंदाज में शिक्षा विभाग के क्लर्क के ऑफिस पहुंची और फर्जी जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान शिक्षा विभाग के क्लर्क को ऑफिस अरेस्ट रखा गया.
दरअसल शिक्षा विभाग में क्लर्क कृष्ण गोपाल शर्मा के पास कुछ दिन पहले एक महिला आई. महिला स्कूल की मान्यता की जानकारी लेने आई थी और जानकारी लेकर चली गई फिर कुछ दिन के बाद महिला अपने तीन साथियों के साथ क्लर्क के ऑफिस पहुंच गई और खुद को एसआईटी टीम का सदस्य बताया. जिस पर क्लर्क कृष्ण गोपाल शर्मा उन्हें एसआईटी टीम समझ कर उनके सारे सवालों के जबाव देने लग गए.
कार्रवाई का भय दिखाकर 80 हजार की ठगी
इस दौरान फर्जी एसआईटी टीम ने ऑफिस के दस्तावेज उठाना शुरू कर दिया. कृष्ण गोपाल शर्मा को ऑफिस से बाहर नहीं जाने दिया गया करीब एक से डेढ़ घंटा तक ऑफिस में अरेस्ट रखा गया. फिर शुरू हुआ ठगी का खेल, कार्रवाई का डर दिखाकर क्लर्क कृष्ण गोपाल शर्मा से 5 लाख रुपये की डिमांड की गई और कहा गया कि मामला खत्म कर देंगे. काफी देर तक पैसे देने का दबाव बनाया गया और फिर जब कृष्ण गोपाल शर्मा को बैंक ले जाकर 80 हजार रुपये निकलवा कर ले लिए और फरार हो गए.
शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर को एक महिला मान्यता की जानकारी लेने आई थी. उसके बाद वो चली गई फिर 22 अक्टूबर को महिला के साथ तीन लोग ओर आए और खुद को एसआईटी टीम बताया और सवाल जबाव करने लगे. ऑफिस के दस्तावेज को खंगालने लगे. इस दौरान मुझे ऑफिस से बाहर नहीं जाने दिया गया. काफी देर तक मुझसे अजीब सवाल करते रहे, कहने लगे कि मामला रफा दफा करना है तो 5 लाख रुपए दो, मेरे ऊपर दबाव बनाने लगे, फिर बैंक से 80 हजार रुपये निकलवा लिए और चले गए, मैं समझ नहीं पाया कि हुआ क्या है.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: दूध सप्लाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने बताई 'थूकने' के दावे की सच्चाई