अमरोहा: उत्तर प्रदेश की अनामिका शुक्ला की तरह ही अमरोहा में भी हर प्रसाद नाम का एक फर्जी शिक्षक मिला है. ये शख्स तीन जिलों में सरकारी नौकरी कर सब जगह से वेतन लेता रहा और किसी को भनक तक न लगी. लेकिन अनामिका शुक्ला के खुलासे के बाद जब सरकारी महकमों में जांच शुरू हुई तो हर प्रसाद की पोल खुल गई और उसकी तीन नौकरियों का खुलासा हो गया, जिसके बाद अमरोहा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस नटवरलाल शिक्षक के खिलाफ नौगामा सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है और उसने आज तक जितना वेतन लिया है, वह रिकवरी के आदेश कर दिए गए हैं.
तीन जगह कर रहा था नौकरी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के आदेश पर अमरोहा बेसिक शिक्षा खंड अधिकारी मुकेश कुमार फर्जी शिक्षकों की जांच शुरू कराई तो जिले के अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के गांव अदलपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक हर प्रसाद जांच में फर्जी पाया गया. पता लगा कि हर प्रसाद के दस्तावेज फर्जी है और वह एक ही नाम पर तीन जगह नौकरी कर रहा है. खुलासे में पता लगा कि अमरोहा के आदमपुर गांव में भी सरकारी नौकरी करके प्रधानाध्यापक के पद पर है, जबकि सम्भल में लेखपाल के पद पर नौकरी कर रहा है और बदायूं जनपद के गांव रैपुरा के प्राथमिक विद्यालय में भी अध्यापक के पद पर तैनाती पा ली थी.
बीएसए ने किया बर्खास्त
शिकायत होने पर जांच में उनकी नियुक्ति फर्जी मिली, इसके बाद बदायूं के बीएसए ने उन्हें 11 जून को बर्खास्त कर दिया. तीनों जगह नौकरी करने वाले हर प्रसाद के शैक्षिक प्रमाणपत्र एक ही हैं. शिकायत सुनकर अमरोहा जनपद के बीएसए गौतम प्रसाद का भी माथा ठनक गया, उन्होंने आरोपित हेडमास्टर को तलब किया, और हर प्रसाद के खिलाफ जांच के लिए अमरोहा के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार को आदेश दे दिए. जांच में जब उसके दस्तावेजों का सत्यापन हुआ तो पता लगा कि दस्तावेज एक, नाम एक और नौकरी तीन जगह, इस पूरे मामले में खुलासा होने के बाद मुकेश कुमार की तहरीर पर नोगवा सदर थाने की पुलिस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है तो वहीं मुकेश कुमार ने बताया कि बीएसए गौतम प्रसाद ने इस फर्जी हेडमास्टर हर प्रसाद को बर्खास्त करके उससे अब तक की धनराशि की वसूली का आदेश जारी कर दिया है.
80 लाख का चूना लगाया
अमरोहा के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो हरप्रसाद बिजनौर जिले के नूरपुर का रहने वाला है. उसने 1985 में राजकीय दीक्षा विद्यालय बुढ़नपुर मुरादाबाद से दो वर्षीय बीटीसी का डिप्लोमा कर रखा है. इसके आधार पर तीनों जगह एक ही नाम पर नौकरी कर रहा है. अमरोहा के विद्यालय में 17 साल से नौकरी कर रहा है. इससे विभाग को अब तक लगभग 80 लाख रुपये का चूना लगा चुका है. आरोपित से वेतन वसूली की कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: निजी स्कूलों ने दी बड़ी राहत, बच्चों की फीस में 20 फीसदी की छूट का ऐलान
आगरा: कोरोना पर बड़ी खबर, एसएन मेडिकल कॉलेज में अगले हफ्ते शुरू होगा वैक्सीन ट्रायल