बागपत, एबीपी गंगा। बागपत में ग्रामीणों का पलायन करने का मामला सामने आया है। यहां एक गांव से लगभग 50 से 60 परिवार गांव को छोड़कर जाना चाहते हैं। इतना ही नही ग्रामीणों ने गांव में अपने घरों के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है', और 'पलायन' के पोस्टर भी लगा दिए हैं। मामला बड़ौत थानाक्षेत्र के मलकपुर गांव का है जहां के वर्तमान ग्राम प्रधान कृष्णपाल तोमर हैं।
पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यों की आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी जिसके बाद जांच हुई तो वह कार्य भी सामने आये जो हुए ही नहीं। इसके बाद बिल निकलवाकर ग्रामीण डीएम से मिले।
ग्रामीणों का आरोप है कि जांच तो बैठी नहीं उलटा ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने साजिश रची और सचिव ने अपना सिर फोड़कर गांव के 9 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। अब फैसला न करने के बदले पुलिस ग्राम प्रधान से मिलकर फैसला करने का दवाब बना रही है।
एक ग्रमीण ने पलायन की वजह बताते हुए कहा कि 'हम प्रधान के दवाब से गांव से पलायन कर रहे हैं। प्रधान दबाव बना रहा है गुंडागर्दी करता है और मारपीट की धमकी भी देता है।'