शामली, एबीपी गंगा। शामली में एक बार फिर पलायन का मामला सुर्खियों में है। एक गांव के सैकड़ों लोगों ने पलायान की चेतावनी दी है। गांव मे पानी की निकासी न होने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बने तलाब पर भू-माफियों ने कब्जा कर लिया है और अवैध निर्माण कर रहे हैं, जिससे तालाब खत्म हो गया है और गांव में पानी की निकासी ठप हो गयी है।


गांव की नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों के घुस गया है और चारो ओर गंदगी ही गंदगी है। लोगो का जीना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि शामली के आलाधिकारियों से भी अवैध कब्जे व पानी की निकासी को लेकर शिकायत की है लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नही पहुंचा है और न ही उनकी समस्या का निदान हुआ है।



इन सभी समस्याओं को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने अपने मकानों पर मकान बिकाऊ है के बोर्ड लगा दिए हैं और हाथों में पलायन लिखी तख्ती लेकर कांधला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों के मुताबिक यह समस्या अभी उत्पन्न नहीं हुई है यह पिछले कई सालों से चली आ रही है। जरा सी बरसात ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनकर खड़ी हो जाती है। बरसात होते ही गांव में चारों ओर पानी भर जाता है और गंदा पानी घरों में घुस आता है।


ग्रामीण इस मामले को लेकर पिछले चार सालों से विकास खण्ड कार्यालय के साथ-साथ जिलाधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर समस्या के निस्तारण की मांग कर चुके हैं किन्तु शासन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब पानी भरने की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सुनवाई ना होने पर गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है।



गांव में लगभग 15 परिवारों ने यह मकान बिकाऊ है कि पोस्टर लगा दिए हैं। पलायन की इस चेतावनी से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया है जिस पर डीएम अखिलेश सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं और सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंप ग्रामीणों की समस्या का निदान कराने का आदेश दिया है। फिलहाल ग्रामीण प्रशासन के आश्वासन पर शांत हो गए है लेकिन जल्द ही निवारण न होने पर पलायन करने को मजबूर होंगे।