Moradabad Students Stranded In Ukraine: यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र वहां फंस गए हैं. जिसके बाद इन छात्रों के परिजन अपने बच्चों को लेकर बहुत परेशान हैं. परिजनों का कहना है कि भारत सरकार इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. यूक्रेन में फंसे छात्र के परिजन भारत सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है यूक्रेन से आने वाली फ्लाइट के दाम तीन गुना कर दिए गए हैं. यूक्रेन पर जो सैन्य हमलों की तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे हमारा दिल बैठा जा रहा है. बच्चों से बात हुई है उन्होंने कहा कि खाने का समान भी केवल एक दिन का बचा है. वो सभी हॉस्टल के बंकरों में रह रहे हैं.


तीन गुना किराया वसूल रही हैं एयर कंपनियां
यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीय छात्रों के साथ मुरादाबाद के भी आधा दर्जन से ज्यादा छात्र वहां फंसे हुए हैं. यूक्रेन पर आए संकट के साथ इन परिवारों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. इनके बच्चे राजधानी कीव में फंसे हुए है. ये सभी बच्चे वहां पर मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. कीव और आसपास के शहरों में रहने वाले इन भारतीय बच्चों को भारत आने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. भारत सरकार की तरफ से रेस्क्यू चलाया गया था लेकिन इस रेस्क्यू से इन बच्चों के परिजन संतुष्ट नहीं है. परिजन का कहना है कि अगर सरकार रेस्क्यू कर रही है तो यूक्रेन से आने वाली हवाई यात्राओं का तीन गुना किराया क्यों वसूला जा रहा था.


छात्रों के परिवारों ने उठाए ये सवाल


कीव में MBBS थर्ड एयर की पढ़ाई कर रहे निमिष सक्सेना के पिता प्रदीप सक्सेना का कहना है कि अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर सैन्य हमला कर दिया है, उसके एयरपोर्ट भी बंद कर दिए गए हैं. सभी फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. भारत सरकार भारतीय बच्चों को यूक्रेन से निकालने के लिए क्या ठोस कदम उठा रही है ये तक जानकारी नहीं दी गई है.


यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिजनों का कहना है कि जब एयरपोर्ट पर कब्जा है कोई हवाई रास्ते का पता नहीं तो कैसे हवाई जहाज यूक्रेन से भारत आएगा. उसके बावजूद सभी एयर कंपनियां यूक्रेन से भारत आने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कर रही है. 27 तारीख को बेटे के लिए फ्लाइट का टिकट 61 हजार में बुक कराई थी जो यूक्रेन से शारजांह के रास्ते होते हुए दिल्ली आनी थी, लेकिन अब वो कैंसिल हो गयी है. एक एयर कंपनी 112000 और दूसरी एयर कंपनी 201000 में बुक की जा रही है. सभी एयर कंपनी आपदा में अवसर खोज रही हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव के बीच राजा भैया ने किया बड़ा दावा, बताया क्यों बनाई पार्टी


UP Election 2022: आदित्य ठाकरे बोले- यूपी भगवान राम की धरती है, CM योगी आदित्यनाथ को लेकर किया ये दावा