गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण बढ़ने से शादी समारोह पर संकट मंडरा रहा है. प्रशासन की सख्ती से बैंक्वेट हॉल बुक करने सहित अन्य तैयारी कर चुके लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर शादी वाले परिवारों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि, 22 अप्रैल से शादियों का दौर फिर से शुरू होने वाला है.
शादी वाले परिवारों की बढ़ी चिंता
कोरोना महामारी का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है और जिन परिवारों में अप्रैल महीने में ही शादियां हैं, उन्होंने बैंकट हॉल से लेकर बैंड बाजा तक बुक कर लिया है. अब अचानक संक्रमण के मामले बढ़ने से प्रशासन ने शादी सहित अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर सख्ती कर दी है. इस कारण शादी स्थगित कर आगे बढ़ाई जाए या कितने लोगों को न्योता दिया जाए, इस बात से शादी वाले घर बेहद चिंतित हैं. कहीं ना कहीं इस बार भी उन्हें लॉकडाउन का डर सता रहा है और इसी कार्य से जुड़े लोगों की रोजी रोटी का संकट का भी डर सता रहा है.
बैंकट हाल, बैंड-बाजा तक बुक हुये
वहीं, जिनके घरों में शादी है, एबीपी गंगा ने एक ऐसे परिवार से बात की. कामेश्वर शर्मा ने बताया कि, मेरे घर में मेरे बेटे की शादी है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी शादी करना चाह रहा था, लेकिन कोरोना की लहर फैल रही थी, जिसके चलते मैंने शादी टाल दी थी, लेकिन इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में बैंकट हॉल, बैंड बाजे और भी कई चीजें बुक हो चुकी हैं, ऐसे में शादी को टाला नहीं जा सकता है.
परिवार ने बताया कि, जो सरकार का दिशा निर्देश है, उसका पालन किया जाएगा. ऐसे में बुकिंग तो हो चुकी है, अब मेहमानों की संख्या कम करनी होगी पैसे तो बुकिंग में पूरे चले गए हैं, कार्ड भी छप गए, शादी का जो उत्साह रहता है, वह कहीं ना कहीं कोरोना की वजह से फीका पड़ गया है.
शादी-ब्याह के कामकाज से जुड़े लोगों की भी बढ़ी चिंताएं
वहीं, शादी-विवाह के काम से जुड़े बैंड बाजे वालों ने बताया कि, पिछले वर्ष कोरोना की वजह से बैंड बाजे का व्यापार बिल्कुल ठप रहा था, जिन्होंने हमसे बुकिंग कराई थी, उन्होंने भी कैंसिल कर दी थी.
अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये इन लोगों ने बताया कि, हमने इस व्यवसाय को छोड़कर सब्जी तक बेची थी. वहीं, इस बार भी कोरोना संक्रमण के मामले आने लगे हैं. जिन लोगों ने हमसे बुकिंग कराई थी. अब वह भी बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं, बैंड बाजे वाले ने यह भी बताया कि, बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं, कोरोना वहां नहीं फैल रहा है, हम तो सब निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
सरकार को निर्देशों का पालन करना होगा
शादी विवाह को लेकर एसडीएम विनय सिंह से बातचीत की. उन्होंने बताया कि, अगर बात करें तो गाजियाबाद में कोई भी कार्यक्रम हो रहा है तो उसके लिए अनुमति ली जा रही है. एसडीम विनय सिंह ने बताया कोरोना का संक्रमण बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि, मामलों को कम किया जाए. कोरोना की गाइडलाइंस का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि, सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम में लोगों की संख्या तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें.