Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद जिले में एसएसपी दफ्तर के बाहर बीजेपी का एक नेता पिछले 19 दिनों से धरने पर बैठा है. बीजेपी नेता ने पार्टी के ही एक नेता पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता का कहना है कि वो पार्टी के बड़े नेताओं से मदद की गुहार लगा कर थक चुका है. लिहाजा, अब वो नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए पिछले 19 दिन से एसएसपी के दफ्तर के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठा हुआ है. 


पीड़ित परिवार का आरोप है की उन्होंने सूबे के उप मुख्यमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला. आरोप ये भी है की मुरादाबाद के मझोला थाने के एक दरोगा ने उनसे बेटी की बरामदगी के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जो वह नहीं दे पाए.


पीड़ित परिवार 14 जुलाई से धरने पर बैठा है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. पीड़ित बीजेपी नेता संभल के रहने वाले हैं. पीड़ित का कहना है कि बेटी की अपहरण की घटना 10 जनवरी की है. उनकी बेटी का अपहरण मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके से उस वक्त हो गया था जब वो नानी के घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. पीड़ित परिवार ने मझोला थाने में अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा भी लिखाया, लेकिन लड़की का अपहरण करने वाला अधेड़ आरोपी विष्णु शर्मा भी बीजेपी का ही नेता है. वो बीजेपी का मंडल अध्यक्ष है इसलिए वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है. 


धरने पर बैठे पीड़ित बीजेपी नेता ने बताया कि वह संभल जिले में एक मंडल के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. उनके पास बूथ अध्यक्ष और ग्राम पंचायत संयोजक का भी दायित्व है. पीड़ित नेता का कहना है कि वह पिछले 5 साल से पार्टी के लिए पूरी ताकत और निष्ठा से काम कर रहा है, लेकिन जब मुसीबत आई तो पार्टी के नेताओं और मंत्रियों ने मुंह फेर लिया. उन्होंने कहा कि बेटी की बरामदगी होने तक उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने आरोपी नेता और रिश्वत मांगने वाले दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


क्या बोली पुलिस?
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी मुरादाबाद अमित कुमार आनंद ने कहा कि नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मुकदमा लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि नाबालिग को जल्द की बरामद कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


जागेश्वर धाम में भड़के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मंदिर परिसर में दी गंदी-गंदी गालियां 


UP Board Result: कॉलेज प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, यहां फेल हो गई हैं 100 से ज्यादा छात्राएं