उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में गुरुवार को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व सैनिक पुनमिलन समारोह का कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान सहित सदर विधयाक और जनपद के सभी अधिकारी मोजूद रहे.
प्रभारी मंत्री ने शॉल उड़ाकर स्वतंत्रा संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजनों को सम्मनित किया. साथ ही शहीद रामचंद्र स्मारक स्थल पर शहीदों की याद में स्मारक, म्यूजियम और झंडा लगाने की भी घोषणा हुई. वहीं शहीदों के परिजनों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. परिजनों ने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है और शहीदों को याद किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने चौरी चौरा घटना के शताब्दी महोत्सव की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चौरी चौरा घटना के शताब्दी महोत्सव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि चौरी-चौरा के बलिदानी हो वीर शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं, आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं. चौरीचौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले और देश के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाले वीरों को प्रणाम करता हूं. देश जब आजादी के 77वें बरस में प्रवेश कर रहा है. यह आयोजन उसे और महत्वपूर्ण बना दे रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, इस संग्राम के सेनानियों को हाल ही इतिहास के पन्नों में जगह न दी गयी हो, लेकिन उनके प्रयास ने महत्वपूर्ण कार्य किया. सभी मां भारती की वीर संतानें थे. ऐसी बहुत कम घटना होगी जिसमें एक साथ 19 लोगों को फांसी दी गयी. आजादी के आंदोलन में ऐसी बहुत कम घटना होगी जिसमें एक ही घटना में 19 संग्राम सेनानियों को फांसी पर लटका दिया गया हो. महामना के प्रयासों से डेढ़ सौ लोगों को फांसी से बचा लिया गया. दुनिया के बड़े देशों से तेजी से टीकाकरण कर रहा है तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा को गर्व महसूस हो रहा होगा.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी का विवादित बयान, कहा- राम का नाम मत करो बदनाम
चौरी-चौरा के शहीदों को इतिहास के पन्नों में नहीं मिली जगह, शहादत से मिलती है प्रेरणा : नरेंद्र मोदी