UP Car Accident: पीलीभीत(Pilibhit) में तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. सवारी से भरे इको कार(Eco car) में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई . वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मृतक महिलाओं के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायलों सवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना थाना अमरिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे(National highway) स्थित भौनी चौराहे की है.
दरअसल, देर शाम अमरिया नेशनल हाईवे स्थित भौनी चौराहे से पहले सितारगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल है. बताया जा रहा है कि सभी घायल व मृतक तहसील नवाबगंज के मूल निवासी हैं, जो उत्तराखंड सितारगंज से किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर नवाबगंज लौट रहे थे. उसी दौरान नेशनल हाईवे के निकट भौनी चौराहे के पास अनियंत्रित गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस सड़क हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हुई. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया
वहीं सीएचसी प्रभारी डाक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास कुल दस लोग अस्पताल लाये गए थे, जिसमे दो महिलाएं मृत अवस्था में थी. जबकि दो बच्चे सहित आठ लोग घायल थे. अभी दोनो बच्चे ठीक है. बाकी 06 लोगों को गंभीर चोटें आई है. घायलों को उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें US Car Accident: पति का अंतिम संस्कार कर लौट रही थी पत्नी, कार एक्सीडेंट में हुई मौत