Family in Poor Condition in Lansdowne: लैंसडौन विधानसभा के अंतर्गत बीरोंखाल ब्लाक के ग्रामसभा काण्डातल्ला गांव घुरदेऊ का एक परिवार गोदा देवी अपने दो बच्चों के साथ जीर्ण शीर्ण पंचायत भवन में पिछले दो वर्ष से भी ज्यादा समय से रहने के लिए मजबूर हैं. महिला के पति की काफी समय पहले मृत्यु हो गई है. परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं है, तब भी शासन प्रशासन इस परिवार की सुध लेने को भी तैयार नहीं है.
बेहद जर्जर है पंचायत भवन
बीरोंखाल ब्लॉक के काण्डातल्ला गांव में बने पंचायत भवन की स्थिति इतनी दयनीय है कि, कभी भी वह भवन गिर सकता है. यदि पंचायत भवन गिरता है तो उसमें जान माल का भारी नुकसान होने की पूरी आशंका है. उत्तराखंड में इस समय मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कभी भी अनहोनी हो सकती है, लेकिन उसके बाद भी यह वृद्ध महिला अपने दो बच्चों के साथ इस भवन में रहने को मजबूर है.
नहीं हो रही है कोई सुनवाई
इस परिवार की स्थिति देखकर कई बार गांव के सामजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने प्रशासन से आवास दिलाने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक इन्हें कहीं भी आवास मुहैया नहीं करवाया गया. भले ही सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वाहवाही लूटी जाती है. यह जरूरतमंद परिवार कीचड़ और दलदल में जानवरों के साथ रहने को मजबूर है. पंचायत भवन बेहद जर्जर है, कमरे में पानी, कीचड़ भरा है. उसी में यह परिवार जानवरों के साथ खाना भी बनाता है और सोता भी है.
मंत्री भी बचते नजर आए
इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजेश कण्डारी, जिला पंचायत सदस्य बाड़ाडांडा सरिता पोखरियाल को अवगत कराया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकला और सब जनप्रतिनिधि इस मामले से बचते दिखे. स्वयं जब हमने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से इस परिवार की पीड़ा बता कर मदद की बात की, तो वह बचते नजर आए और लिखित में दीजिए कह कर चलते बने.
ये भी पढ़ें.
ABP Ganga Maha Adhiveshan:नेता विपक्ष प्रीतम सिंह बोले, 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार